सरकारी विद्यालय के खाली कराने के आदेश को लेकर स्थानीय लोगों में है आक्रोश

पटना सिटी, (खौफ 24) अनुमंडल क्षेत्र के मेंहदीगगंज थाना क्षेत्र में सरकार शिक्षा पर करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन जमीनी हक्कीत कुछ और ही बयां करती है।

आइए आपको बताते है पूरा मामला कया है।तीन सरकारी स्कूल को खाली करने और उस भवन को तोड़ने का आदेश आते ही स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है । लोगों की माने तो यह स्कूल गरमाजरुआ जमीन पर बनी है।वहीं इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही बलरामपुर विधायक महबूब आलम सरकारी स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य और स्थानीय लोगों से बात किया । वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाऊंगा और इस स्कूल को टूटने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बताते चले की पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र के मेंहदीगगंज थाना क्षेत्र में तीन सरकारी स्कूल चलते है लेकिन इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है क्योंकि इस स्कूल को खाली कराने का आदेश दिया गया है ।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999