प्रेम प्रसंग में अंतरजातीय विवाह कर फरार प्रेमी जोड़ा टाउन थाना में हुआ हाजिर

जमुई, मो. अंजुम आलम। घर- परिवार के रिश्ते- नाते को छोड़कर एक- दूसरे के प्यार में पागल प्रेमी जोड़ा ने पहले मंदिर में शादी रचाई फिर एक साथ रहने की कसमें खा कर टाउन थाना के समक्ष हाजिर हो गए। दोनों बालिग बताए जाते हैं। मामला गिद्धौऱ थाना क्षेत्र का रहने की वजह से सोमवार को प्रेमी जोड़ा को गिद्धौऱ थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रेमी जोड़ा की पहचान गिद्धौऱ थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी कृष्ण मोहन दुबे की पुत्री काजल कुमारी और अमरेश कुमार सिंह के पुत्र सुंदरम कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों पांच वर्षों से एक- दूसरे को पसंद करते थे।

दोनों के बीच फोन पर बातें भी होती थी। दोनों साथ जीने और मरने की कसमें भी खाए थे लेकिन अंतरजातीय होने की वजह से परिवार वाले इस रिश्ता के पक्ष में नहीं थे जिस वजह से दोनों की शादी में बाधा उत्पन्न हो रही थी। उंसके बाद रविवार की देर रात दोनों प्रेमी जोड़ा घर से भागकर सुग्गी शिव मंदिर पहुंचे और शादी कर ली। प्रेमी के द्वारा मंदिर में सिंदूर देते और प्रेमिका को मंगलसूत्र पहनाते हुए वीडियो भी सामने आया है। हालांकि गिद्धौऱ थाना के एएसआई उमेश कुमार प्रेमी जोड़ा को टाउन थाना से लेकर गिद्धौऱ चले गए हैं। कोर्ट के समक्ष बयान कराने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999