ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाईल चोरी करने वाला गिरोह का उद्भेदन
पटना, (खौफ 24) पितृपक्ष मेला-2024 के एवं अगामी पर्व त्यौहार के अवसर पर रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम दिनांक-24.09.24 को 07:55 बजे राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-01 के पूर्वी छोर पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ पाया गया। जो पुलिस बल को देखते ही भागने का कोशिश करने लगा। पुलिस बल को संदेह होने पर घेरा बंदी कर उक्त दोनो व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पकड़ाये दोनो व्यक्तियों से भागने का कारण पुछने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। उक्त दोनो व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम 01. सहनवाज खान उम्र 22 वर्ष पिता-मो० समीम, सा०-स्टेशन रोड़ खुशरूपुर, जिला-पटना एवं 02. मो० सुलतान उम्र 19 वर्ष पिता-बुर मोहम्मद सा०-खैरखा, थाना-मधुवन, जिला-पूर्वी चम्पारण बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त दोनो के पास से 01-01 मोबाईल बरामद हुआ। उक्त मोबाईल के बारे में गहराई से पुछ-ताछ करने पर बतलाया गया की ये मोबाईल किसी यात्री का है जो हमलोग चोरी किये है। हमलोग मोबाईल चोरी व झपट्टा मारने का काम करते हैं। इस काम में हमलोगों का सक्रिय गैंग है।
जिसमें 01. रौशन कुमार 02. मौसुम राज 03. श्रवण कुमार 04. कुंदन कुमार मिश्रा एवं 05. मोहम्मद साहिल शामिल है। पकड़ाये उक्त दोनो व्यक्तियों के निशानदेही पर छापेमारी कर दो व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर 01 मौसुम राज उम्र 23 वर्ष पिता-स्व० सत्येन्द्र चौधरी सा०-अजनौरा, थाना-परवलपुर, जिला-नालंदा एवं 02. श्रवण कुमार उम्र 22 वर्ष पिता संजय शाह सा०-टेकारी, थाना-टेकारी, जिला-गया बतलाया गया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में मौसम कुमार के पास से 03 स्कीन टच मोबाईल एवं 01 घड़ी एवं श्रवण कुमार कुमार के पास से 02 स्कीन टच मोबाईल 01 किपैड मोबाईल, ओ०पो० का चार्जर, 01 घड़ी, 210 रू० नगद बरामद किया गया। उक्त मोबाईल एवं अन्य समानों के बारे में पुछने पर बतलाया गया किसी यात्री का है जो चोरी किये है।
उक्त चारो व्यक्तियों से पुछ-ताछ करने पर बतलाया गया की दो और सहयोगी अभी राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन पर चोरी करने निकले है। जो अभी बेटिंग हॉल में सो रहे है यात्रियों के पैकेट से मोबाईल चोरी का काम करते है। राजेन्द्रनगर बेटिंग हॉल पहुँचने पर श्रवण कुमार के द्वारा पहचान किया गया जिसमें बेटिंग हॉल में बैठे हुये दो व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01 कुंदन कुमार मिश्रा उम्र 28 वर्ष पिता-श्री तारिणी मिश्रा पता-गोविंदडोडीह, थाना-चकाई, जिला-जमूई एवं 02. एक विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा गया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में कुंदन के पास से 01 स्क्रीन टच मोबाईल एवं विधि विरूद्ध बालक के पास से 01 स्क्रीन टच मोबाईल एवं 01 किपैड मोबाईल बरामद किया गया।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के द्वारा बतलाया गया की हमलोगो का सक्रीय गैंग है जिसका संचालन रौशन कुमार पिता विनोद कुमार सा०-मंसुरगंज देवी स्थान, थाना चौक, जिला-पटना के द्वारा किया जाता है। गैग संचालक रौशन कुमार के द्वारा इन लोगो को 1000 रूपया प्रतिदिन दिया जाता है इसके बदले इनलोगो को जो भी यात्री से मोबाईल चोरी करते है तथा चोरी का मोबाईल लाकर गैंग संचालक को दे दिया जाता है। गैंग संचालक रौशन कुमार की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।