
नगर परिषद अध्यक्ष रूपा कुमारी के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं की विशाल जुलूस
फतुहा, (खौफ 24) प्रखंड के सोनारू स्थित एक सामुदायिक भवन में फतुहा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चट्टानी एकता का प्रदर्शन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाए जाने का संकल्प दोहराया। सम्मेलन को लेकर फतुहा नगर परिषद अध्यक्ष रूपा कुमारी के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं की एक विशाल जुलूस भी निकाली गई, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से एनडीए के नेताओं ने विकास का नारा बुलंद करते हुए आम मतदाताओं से एनडीए के पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की। इस मौके पर बिहार सरकार के आईटी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल का कहना था कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और वह आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से सरकार बनाएगी। आईटी मंत्री का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सफल नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की लहर चल रही है, उनका कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का सर्वांगीण विकास कर बिहार को एक नई पहचान दी है