इलाज के दौरान एक कैदी की मौत!

फुलवारीशरीफ, अजित। शनिवार को पटना के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में एक मृत कैदी के शव को बगैर पोस्टमार्टम लेकर भागने के दौरान हुई घटना से अफरा तफरी मच गई. हालांकि पुलिस प्रशासन के तत्परता से पूरे मामले को निपटा लिया गया।

दरअसल मंडल कारा जहानाबाद का कैदी राहुल कुमार पिछले कई दिनों से बीमार था. बेहतर इलाज के लिए उसे पुलिस कस्टडी में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) लाया गया था. शनिवार 20 सितम्बर 2025 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. बिना पुलिस को सूचना दिए परिजन शव को एंबुलेंस में रखकर जबरन लेकर भागने लगे. इस दौरान एंबुलेंस चालक से भी मारपीट की गई।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस हरकत में आई और पीछा कर थाना क्षेत्र में एंबुलेंस को रोक लिया. पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे लगातार विरोध करते रहे. बाद में संबंधित जिला के वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।

कुछ ही देर में जहानाबाद अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे. उन्होंने मौके की स्थिति को नियंत्रित किया और मृत कैदी का शव अपने कब्जे में ले लिया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शव का पोस्टमार्टम और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया अनुसार ही की जाएगी।

अचानक हुई इस घटना से पीएमसीएच परिसर और फुलवारी शरीफ थाना इलाके में तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता से हालात काबू में आ गए।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999