
मृतकों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं चिराग
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ एवं श्रद्धालुओं के घायल होने एवं मौत का खबर हृदय विदारक है। मृतकों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश की हमारी सरकार घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। घायलों की उचित इलाज की व्यवस्था की गई है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करता हूं। साथ मे लोजपा (रा) जमुई सांसद सह प्रदेश संगठन प्रभारी अरुण भारती ने भी प्रयागराज महाकुंभ मे हुई दुखद घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताया।
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी।