
श्रद्धा और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। “जय श्रीराम”
रामनवमी के पावन अवसर पर पूरे देशभर की तरह बिहार की राजधानी पटना में भी श्रद्धा और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। “जय श्रीराम” और “जय बजरंगबली” के गगनभेदी नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा। पटना के विभिन्न इलाकों से भव्य और आकर्षक शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें विविध झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। खासकर पटना सिटी क्षेत्र में रामनवमी को लेकर उत्साह चरम पर रहा। जगह-जगह भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी, तो श्रद्धालु जयघोष करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। दिनभर राम मंदिरों और हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा, जहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक समितियों द्वारा भव्य झांकियों का आयोजन किया गया, जिन्हें शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होकर समापन स्थल तक ले जाया गया। शोभायात्रा में परंपरागत वेशभूषा और शस्त्रों के प्रदर्शन ने ऐतिहासिक झलक भी पेश की। युवा भगवा ध्वज लेकर पूरे उत्साह से जय श्रीराम के जयघोष करते हुए शोभायात्रा में आगे-आगे चलते रहे। जनसहयोग से विभिन्न स्थानों पर शरबत और पानी की व्यवस्था की गई, जिससे भक्तों को गर्मी में राहत मिली। वहीं, रामनवमी को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आए। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।