
भटक कर आए काला हिरण को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया वन विभाग के हवाले
जमुई, मोहम्मद अंजुम आलम। जमुई खैरा प्रखंड के खड़ाइन्च गांव में ग्रामीणों के बीच अफ़रा तफरी व भगदड़ का माहौल उसे वक्त बन गया जब एक काला हिरण जंगली से भटक कर खड़ाईच गांव पहुंचा। जिसे ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया और वन विभाग की टीम व खैरा थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी।उसके बाद खैरा थाना की पुलिस व वन विभाग की टीम भी फौरन खड़ाईच गांव पहुंची, जहां वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर हिरण को अपने साथ ले गई। इस दौरान काला हिरण को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।लोग काले हिरण की तस्वीर मोबाइल में कैद करने लगे।
बताया जाता है कि काला हिरण खैरा प्रखंड के खड़ाईच गांव में जंगल से भटक कर आ गया था।पहले तो उसे स्थानीय ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ने का प्रयास किया।लोगों की नजर से बचकर काला हिरण दो घंटे तक गांव में ही छिपा रहा।गांव के लोगों ने उसे घेर कर पकड़ना चाहा। इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए काला हिरण तालाब में कूद पड़ा।जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे तालाब से निकालकर वन विभाग को सौंप दिया।वन विभाग की टीम काले हिरण को रेस्क्यू कर अपने साथ लेकर चली गई है जिसे जंगल में छोड़ा जाएगा फिलहाल हिरण सुरक्षित और स्वस्थ बताया जा रहा है।
()