
बैंक के पास लूटने का प्रयास जमकर मारपीट फायरिंग बाल बाल बचा कर्मचारी
पटना, आनंद मोहन : दिन दहाड़े बैंक परिसर में कल्याण ज्वेलर्स के कर्मचारियों से लूट का प्रयास, चली गोली
कर्मचारियों ने डट कर किया पिस्टल से लैश अपराधी का मुकाबला, छीनी पिस्टल सीसीटीवी में वारदात कैद पटना के बोरिंग रोड बैंक ऑफ बड़ौदा एस के पूरी में दिन दहाड़े चली गोली।
कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी बैंक खुलने के बाद 11कि:55 में 18.5 लाख रुपये ले बैंक में जमा कराने जा रहे थे की बैंक पर चढ़ने वाली सीढ़ी पर अपराधी ने रुपयों भरा बैग छीनना चाहा लेकिन कर्मचारियों अपराधी से भिड़ गए उसी छीना झपटी में एक राउंड गोली भी चली जो दीवार में जा लगी लेकिन कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारते हुए अपराधी की पिस्टल छीन ली,जिसे देख अपराधी अपना हेलमेट छोड़ फरार हो गए।
वही दिन दहाड़े पटना के सबसे पॉश इलाके बोरिंग रोड में दिन दहाड़े घटी ये घटना बिहार में अपराधियों के बुलंद हौसले को बयाँ कर रही है।
आज दिनांक 11.08.2025 को कृष्णापुरी थानांतर्गत बैंक में लगभग 18 लाख रूपये जमा करने जा रहे एक ज्वेलरी शॉप के कर्मी को 02 अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखा कर लूट करने का प्रयास किया गया I जिस पर उक्त कर्मी द्वारा साहस के साथ अपराधियों का प्रतिकार किया गया, दोनों के बीच के संघर्ष के दौरान पुलिस को सूचना मिली, सूचना प्राप्त होते ही मोटरसाइकिल गश्ती दल उक्त घटनास्थल पर पुलिस को आता हुआ देख अपराधी पिस्टल फेंककर भाग गए तथा घटनास्थल से 01 पिस्टल बरामद किया गया। सीसीटीवी_फुटेज के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।