
दीप्ति किरण माहेश्वरी ने पटनासिटी का दौरा कर पटना सहीब में विभिन्न मंदिर और गुरुद्वारा में की दर्शन
पटनासिटी, (खौफ 24) बिहार में राजस्थान जयपुर से विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने पटनासिटी का दौरा कर पटना सहीब लोकसभा की तैयारियां और विभिन्न मंदिर और गुरुद्वारा में दर्शन करने को पहुंची। इसके साथ ही मोदी जी को कमल छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील की। विधायिका ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में गुरु दरबार मत्था टेका। जहां उनको सिरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद छोटी पटनदेवी मंदिर और फिर बाड़े की गली स्थित स्वामी विशालनाथ जैन मंदिर में जाकर शीश नवाया और पूजा-अर्चना की।
वहीं जैन समाज के महिलाओं से भेंट कर मोदी जी को कमल छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा की मुझे जो पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के व्यवस्था की जिम्मेदारी दी हैं वो मैं अच्छे से देख रही हूं और ज़ब से यहां आई हुई तब से देख रही हूं की पटना साहिब की जनता में उत्साह हैं और 400 पार तो निश्चित हैं। ख़ासकर वोट देने को लेकर पुरुष तो जागरूक हैं ही लेकिन महिलाओं में भी वोट देने के प्रति जागरूक हैं और दूसरों को जागरूक करने का काम कर रहीं हैं।