जमीनी विवाद में जमकर चली गोली, चाकू, एक की मौत एक की हालत गंभीर

सुपौल(बलराम कुमार): जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के पथरागोरधाय पंचायत वार्ड नं0-08-में जमीनी विवाद को लेकर जमकर गोली, चाकू, चलने पर एक की मौत अन्य घायल होने की है।मृत के परिजनों ने बताया की बगल के पड़ोसी से हीं जमीनी विवाद चल रहा था।जो की दबंग किस्म के लोग हैं।अचानक जमीनी विवाद को लेकर दबंग पड़ोसियों ने घर के आगे आकर रात्रि समय गाली गलौज करने लगा।
उस पर कुछ जबाब देने पर सभी लोग दो लोगों पर गोली चला दी।


जिसमें एक वृद्ध की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई।वही गोली लगे दूसरे युवक का हालत गंभीर है।जिसका इलाज चल रहा है।साथ हीं अन्य कुछ लोग घायल हैं।साथ हीं ये भी बताया की दबंगों द्वारा ऐसी घटना के बाद ग्रमीणों और परिजनों द्वारा – NH-327-ई सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर इंसाफ दिलाने के लिए मांग कर रहे हैं।वहीं त्रिवेणीगंज पुलिस ने बताया की सूचना मिलने पर हमलोग घटनास्थल पर पहुंच कर समझा बुझाकर जाम को हटा दिया है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

साथ हीं मृत वृद्ध को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है।साथ हीं ये भी बताया की गोली लगने से एक युवक की हालत गंभीर है।जिसका इलाज चल रहा है।वहीं ये भी बताया की हमलोगों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर ततपरता दिखाते हुए घटना में शामिल एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आगे की कार्यवाही चल रही है।
जल्द हीं इसमें संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हालांकि घंटो सड़क जाम रहने यातयात बाधित हुआ।अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में ऐसे दबंग लोगों पर कानून कब तक कार्यवाही कर पाती है।या फिर ऐसे हीं अपराधी किस्म के लोग कानून को हाथ में लेकर गोली मारकर मौत के घाट उतारते रहेंगें।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999