बिहार की बेटी को नहीं मिला न्याय

सासाराम की बेटी नेहा सिंह कुशवाहा JEE की तैयारी कर रही छात्रा की वाराणसी में हत्या मामले में पटना में आज होटल सम्राट इंटरनेशनल में श्रीं देवेन्द्र भारती, अध्यक्ष कुशवाहा बुद्धिजीवी मंच, डॉ विमल कारक, एडवोकेट अजीत कुमार, सुनील कुमार कुशवाहा नेहा के पिता, जूही देवी खेहा की माता व अन्य बुद्धिजीवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया

देवेन्द्र भारती ने कहा की प्रधानमंत्री जी की संसदीय क्षेत्र में नेहा कुशवाहा की हत्या करके खिड़की से लटकाने मामले में वाराणसी पुलिस द्वारा लीपा पोती व निष्पक्ष जांच नहीं होना बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है उन्होंने नेहा की फोटो दिखाते हुए बताया की

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

नेहा बिटिया की एक पैर ज़मीन पर थी जबकि एक पैर तख्त पर थी जब दोनों पैर जमीन पर टच कर रही है तो आत्महत्या कैसे हो सकता है? देवेन्द्र भारती ने यह भी कहा जब कोई आत्महत्या करता है और थोड़ा भी सपोर्ट मिलेगा तो वह बचाव करेंगी और खिड़की में बचाव और आसान है

देवेन्द्र भारती ने दूसरा फोटो दिखाते हुए कहा की नेहा के गर्दन पर दो गमछा की गांठ पीछे की तरफ से बंधी हुई है कोई भी लड़की पीछे की तरफ दो गांठ और वह भी इतना मजबूत कैसे बाँध सकती है

फिर यह आत्महत्या कैसे है यह मेरा प्रश्न वाराणसी पुलिस और उत्तरप्रदेश सरकार से है

वास्तव में वाराणसी पुलिस शुरू से रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल के परिवार सीता राम पांडेय उर्फ रामेश्वर पांडेय को बचाने का काम कर रही है और यही कारण है की जबरन नेहा का अंतिम संस्कार कराया गया पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के सभी नियमो की धज्जिया उड़ाई लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार ने वाराणसी पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जिसको विस्तृत रूप से सुनील कुमार कुशवाहा नेहा के पिता और जूही देवी नेहा की माता 1 फरवरी की घटना को विस्तार पूर्वक रखेंगे

रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल में 50-60 छात्रा रहती थी इसी में कैसे अंबरीश पांडेय पहली मंजिल, अमित कुमार पांडेय के परिवार ग्राउंड फ्लोर पर रहते है जबकि उनके बच्चे जवान है

सुनील कुमार कुशवाहा ने हत्या के बाद आवेदन दिया था जिसमे रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल के परिवार पर हत्या का आरोप था जिसमे 0056 FIR दर्ज है लेकिन उस पर कोई जांच नहीं किया गया और नहीं बयां व सीडीआर सीता राम पांडेय के परिवार का निकाला गया सुनील

Advertisements
SHYAM JWELLERS

कुमार कुशवाहा ने कहा की घटना के दिन वाराणसी पुलिस ने हमें डराया, धमकाया हमारी बेटी की बॉडी भी नहीं दिया और जबरदस्ती पुलिस ने अंतिम संस्कार हरिश्चन्द्र घाट पर करवा दिया जबकि हम बेटी को सासाराम ले जाना चाहते थे पुलिस सबूतों को मिटाने की जल्दबाजी में थी और हमलोग जगह जगह आवेदन दिया मिले लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं किया गया

पुलिस प्रशासन रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल के मालिकों को बचा रही है जिसने हमारी बेटी को मारकर खिड़की से लटका दिया बेटी की हाईट 5.8 से थोड़ा ज्यादा था और वजन लगभग 68kg थी सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा पुलिस सबूतों को मिटाने की जल्दबाजी में थी और हमलोग जगह जगह आवेदन दिया मिले लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं किया गया

पुलिस प्रशासन रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल के मालिकों को बचा रही है जिसने हमारी बेटी को मारकर खिड़की से लटका दिया

नेहा की माता जूही देवी ने कहा की हमने बेटी से उस रात 10 बजे बात किये थे वह ट्रैक सूट पहनी थी सुबह सुबह वाराणसी से सासाराम आने के लिए बैग पैक था लेकिन वहां से फोन आया और हम लोग गए तो वह टॉप और टी शर्ट पहनी थी जब वह ट्रैक सूट में थी तो कपड़ा किसने बदला?

हम लोगो से पंचानामा वेग्रह पर कही भी हस्ताक्षर नहीं करवाया गया पुलिस ने हमारी बिटिया के शव की सुपुर्दगी पर हस्ताक्षर कराया लेकिन शव तक नहीं दिया हमारी बेटी के साथ पोस्टमार्टम रूम में सोने की जूलरी चोरी कर ली गई लेकिन उसके बाद भी प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में उत्पीड़न, पुलिस की गुंडागर्दी के बावजूद लीपा पोती हो रही है

मैं भी एक मां हूं मुझे न्याय चाहिए

एडवोकेट अजीत कुमार ने कहा कि नेहा बिटिया को जब तक न्याय नहीं मिलता है तब तक बिटिया को न्याय दिलाने के लिए हम लोग समर्पित होकर लड़ाई लड़ेंगे।डॉ विमल कारक ने कहा की नेहा की घटना बहुत ही अन्याय पूर्ण घटना है इसमें सीबीआई जांच होनी चाहिए और वाराणसी क्षेत्र में लोग बेटियों को पढ़ाई के लिए भेजते हैं और वहां बेटियां सुरक्षित नहीं है यह दुर्भाग्यपूर्ण है जितना जल्दी हो सके इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए और माता-पिता को न्याय मिलना चाहिए।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999