
बाइक सवार अपराधियों ने एक मैकेनिक को मारा गोली!
पटना, अजीत। गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहगी मोड़ के पास पटना-गया मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक मैकेनिक को गोली मार दी है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों व स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.
बताया जाता है कि आलोक सर्विस सेंटर के मैकेनिक आलोक कुमार अपनी दुकान पर काम कर रहे थे, तभी दो बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और रंगदारी के विवाद को लेकर उन पर गोली चला दी. गोली उनके पैर में लगी. गोली लगने के बाद वे दुकान के पास ही गिर पड़े.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल आलोक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें पटना के एनएमसीएच रेफर कर दिया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि आलोक की हालत खतरे से बाहर है.
घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना अध्यक्ष अरुण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.
पुलिस का कहना है कि घायल के बयान के बाद पूरी घटना की सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल पुलिस रंगदारी से जुड़े बिंदु पर भी जांच कर रही है।
इधर, दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके के व्यापारियों और आम लोगों में भय का माहौल है. लोगों ने कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब खुलेआम गोलीबारी कर रहे हैं. स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की मौजूदगी और सक्रियता पर सवाल उठाए हैं। पुलिस का कहना है कि हर पहलू पर गंभीरता से तहकीकात की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।