
आदिवासियों के लिए लड़ेगी भाजपा : शेखर सिंह
धनबाद, (खौफ 24) भाजपा कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया अमर शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में हेमंत सोरेन ने पुलिसिया लाठी और आंसू गैस के बल पर आदिवासियों की अस्मिता पर हमला किया गया।
इसके विरोध में आज धनबाद महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। शेखर सिंह ने हेमंत सोरेन की निंदा करते हुए कहा कि आदिवासियों की आवाज़ दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा आदिवासी समाज के समर्थन में हमेशा खड़ी रहेगी और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ती रहेगी।