गंगा पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि
पटना(खौफ 24): चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व आज भगवान भास्कर को अर्ध के साथ हुआ समाप्त।छठ वर्ती आज अर्ध देकर आज अनुस्थतान को तोडा इसी के साथ छठ महापर्व आज हुआ समाप्त।आज छठ महापर्व में पटना सिटी के केशोराय घाट पर समाजसेवी मोनू पटेल ने अपने समाज और अपने परिवार के साथ भगवान भास्कर को अर्ध दिया छठ पर्व जो केशव घाट जिला प्रशासन द्वारा खतरनाक घाट घोषित किया गया था और वाहा उन्होंने अपने से जो कृत्रिम निर्माण कर जो छठ व्रतियों के लिए जो सेवा दिया जो एक समाज के लिए अपने आप में एक पहचान कायम कर दिखाया इनके भावना को आज समाज में याद रखेंगे जबकि खतरनाक घोषित होने से कुछ देर के लिए छठ वर्ती उदास दिखे थे लेकिन जब केशव घाट पर छठवर्ती के लिए जब कृत्रिम तालाब बनाकर तैयार किया तो छठ वर्ती में खुशहाली आ गया इस कार्य के लिए मोनू पटेल और उनके सहयोगी पुण्य की भागी बने जिसके लिए छठवर्ती ने उनके सहरनीय कार्य के लिए छठ वर्ती ने दिल से आशीर्वाद दिया
वोही पटना सिटी कंगन घाट पर श्रद्धालुओं ने भगवान भाष्कर की आराधना लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा को लेकर रविवार की शाम कंगन घाट गंगा भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान आस्था का सैलाब घाटों पर उमड़ पड़ा। भी छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया। वहीं कई कॉलोनीयों में लोगो ने अपने घरों की छतों पर कृत्रिम घाट तैयार कर भगवान भाष्कर को अर्ध्य दिया। आस्था का महापर्व छठ को लेकर पटना सिटी समेत आस पास के इलाकों में घाटों से लेकर विभिन्न जलाशयों व गंगा के किनारे हजारों श्रद्धालुओं ने अस्त होने वाले भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की. चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन सोमवार को व्रती सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे।घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम