
गंगा नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद!
मनेर, आनंद : मनेर थाना अंतर्गत के छितनवां के पास गुरुवार को गंगा नदी के किनारे से एक युवती का अर्धनग्न शव पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलते ही आसपास के क्षेत्रों सनसनी फैल गया। पानी मे रहने से शव फुल गया है एवं चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। चेहरा विभत्स हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार युवती के कमर में साड़ी के साथ ईंटा बांधकर पानी मे डुबाया हुआ था। युवती के शरीर पर काला रंग का ट्राउजर एवं लाल रंग का टीशर्ट है। युवती की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होगी। ग्रामीणों ने शंका व्यक्त किया है कि युवती के साथ घिनौना काम करने के बाद हत्या कर शव को पानी मे डुबो दिया गया है। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भानु प्रताप सिंह एवं एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया है। पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मनेर थाना अंतर्गत छितनावां में गंगा नदी से एक युवती के शव बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत होने प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाया है। 72 घण्टे तक शव को पहचान के लिए रखा जाएगा। आसपास के थाने में पहचान के लिए शव का फोटो भेजा गया है। पोस्टमार्टम और एफएसएल का रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि यह हत्या है या यूडी केस है। आस- पास पड़ोस से भी पूछताछ किया जा रहा है। घटना स्थल से एफएसएल के टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही है।