ट्रक में फंसकर घसीटाता रह गए बाइक सवार जीजा साली, जीजा की मौके पार मौत!

पटना, अजीत। संपतचक वाटर पार्क वाली रोड में रविवार को देर शाम तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक ने बाइक सवार जीजा साली को धक्का मार दिया ट्रक में बाइक फंसा रहा गया और ट्रक को लेकर भागने के चक्कर में दोनों काफी दूर तक घसीटते चले गए. अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे पलटने से बच गया. हादसे को देख स्थानीय लोग दौड़े तब वहां देखा की बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी जबकि उसके साथ रहे युवती ट्रक के पहिए के नीचे दबी हुई थी जिसे निकालने में लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे निकाला जाए. इसके बाद लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दे कर बुलाया. लोगों का कहना है कि करीब 1 घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंच सकी उसके बाद जेसीबी मंगाया गया.

दो-दो जेसीबी के सहारे किसी तरह पहिया के नीचे दबी हुई घायल युवती को बाहर निकल गया और उसे आनन फानन इलाज के लिए सम्पत चक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में लाया गया जहां एंबुलेंस में ही उसका इलाज कराया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने यहां भी काफी देर तक हंगामा किया कि महिला के साथ कोई परिजन नहीं आया है इसलिए इसके इलाज ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है. अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि महिला को पुलिस पदाधिकारी के यहाँ आने के बाद पटना रेफर किया जाएगा. गोपालपुर थाना पुलिस के पदाधिकारी के पहुंचने पर घायल महिला को पटना रेफर किया गया.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जानकारी के मुताबिक वाटर पार्क के पास ट्रक व बाइक की टक्कर में गौरीचक के बहुआरा निवासी ब्रजेश सिह की मौत हो गयी जबकि उनकी साली राधा कुमारी घायल हो गयी. लोगों ने बताया कि ट्रक के रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ के पास अचानक सामने से बाइक सवार दोनों लोग पहुंचे जिससे टक्कर हो गया. ट्रक में बाइक फंसा रहा गया और दोनों काफी दूर तक घसीटाते चले गए. ट्रक अचानक सड़क किनारे लुढ़कने से बचा और चालक निकलकर भाग खड़ा हुआ तब लोगों ने बाइक सवार को बाहर निकलने में जुट गए

हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी बाइक सवार बहुआरा निवासी बृजेश सिंह की मौत हो चुकी थी और उनकी साली राधा कुमारी ट्रक के पहिए के नीचे दबी हुई थी. करीब 1 घंटे बाद दो-दो जेसीबी मंगवाया गया और तब पुलिस प्रशासन ने ट्रक के नीचे फंसी महिला राधा कुमारी को इलाज के लिए संपतचक प्राइमरी हेल्थ सेंटर भेज दिया गया.फिलहाल महिला की हालत चिंता जनक बनी हुई है. हादसा की जानकारी मिलने पर वही परिवार वाले पहुंचे और घटनास्थल से विलाप करते नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जहां बृजेश सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया जाना था.

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999