
कैडबरी का सेल्समेन चंदन केसरी
हुआ रहस्यमय ढंग से गायब
पटना, अजीत। राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा के रहने वाले व्यापारी और कैडबरी कंपनी में सेल्समैन का काम करने वाले 41 वर्षीय चंदन केसरी पिछले शनिवार से अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए.खोजबीन करने के बाद भी कहीं जब उनका आता पता नहीं चला तब उनकी पत्नी ने गरदनीबाग थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.41 साल के व्यापारी चंदन केसरी के अचानक गायब हो जाने से पत्नी मां पिता परिजन समेत पूरा व्यापारी वर्ग हैरान है. आखिर कहां गुम हो गए चंदन केसरी. स्थानीय वार्ड पार्षद बुल्लू जी और व्यापारी वर्ग उनकी खोजबीन में लगा हुआ है.
चंदन केसरी के पिता अशोक केसरी मां अरुणा देवी पत्नी पूजा केसरी के साथ पूरा परिवार हैरान परेशान है की पूरी तरह स्वस्थ्य चंदन केसरी अचानक बगैर किसी को कुछ बताएं कहां गायब हो गए. परिजन इस मामले में कुछ भी नही समझ पा रहे हैं. पत्नी चितकोहरा बाजार में उमंग श्रृंगार एंड जेनरल स्टोर दुकान चलाती है. पत्नी ने बताया कि चंदन केसरी कैडबरी में सेल्समैन का काम करते हैं. इधर बाजार अच्छा नहीं था और टारगेट पूरा नहीं कर पाने से कुछ परेशान चल रहे थे. शनिवार को वह अपनी बाइक से मार्केटिंग करके लौटकर दुकान पर पहुंचे और थोड़ी देर बाद फिर अपने घर चले गए जहां हिसाब किताब कर रहे थे. इसके बाद जब निकले तो फिर वापस नहीं लौटे.स्थानीय थाना को सूचना दे दी गई है. परिवार वाले पुलिस से चंदन केसरी का पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं.
()