
नगर निगम की वाहन और ई रिक्शा में आमने-सामने हुई टक्कर सात लोग घायल!
पटना सिटी, (खौफ 24) बाईपास थाना इलाके के गुरु गोविंद सिंह लिंग पथ में पटना नगर निगम की वाहन और ई रिक्शा में आमने-सामने हुई टक्कर व ई-रिक्शा में सवार और नगर निगम वाहन में सवार कुल सात लोग घायल । वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
वहीं प्रत्येक दर्शियों का कहना है कि नगर निगम की गाड़ी व इराक स्वामी टक्कर ऐसी थी कि ई रिक्शा के पर खर्च उड़ गए। वही इस घटना के बाद स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए एनएमसीएच भेजा गया। वही इस बात की जानकारी देते हुए बाईपास थाना प्रभारी ने बताया कि पटना नगर निगम व ई-रिक्शा के टक्कर में के टक्कर में कल 7 लोग घायल हुए हैं जिसे प्राथमिक इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया है।स्थानीय लोगो का आरोप की निगम की गाड़ी मनमानी ढंग से चलता है जिसका कोई सुद लेने वाला नही
()