
युवती से चैन स्नैचिंग, सोने का चैन लूटा
फुलवारीशरीफ, अजित। दवा लाने जा रही एक युवती से बाइक सवार बदमाशों ने चैन लूट ली और फरार हो गए. यह घटना 20 अगस्त 2025 की शाम राजधानी पटना के बोरिंग रोड इलाके में हुई.पीड़िता ने जोर-जोर से शोर मचाया लेकिन आस-पास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. बोरिंग रोड जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में, जहां पुलिस की चेकपोस्ट भी रहती है, वहां बदमाशों का इतनी आसानी से भाग जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है.इस मामले में पीड़िता ने बताया की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है.थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
घटना की शिकार सोनल कुमारी, पिता कैलाश कुमार, निवासी चंदशारदा अपार्टमेंट, पटना ने पुलिस को बताया कि वह पांचमुखी हनुमान मंदिर, बोरिंग कैनाल रोड से दवा खरीदने के लिए निकली थीं. इसी दौरान ऑटो चालक ने बीच रास्ते पर गाड़ी रोक दी और पंचर होने की बात कहकर उतार दिया. सोनल कुमारी जैसे ही पैदल आगे बढ़ीं, पीछे से बाइक पर आए दो युवक उनके गले से 22 ग्राम का सोने का चैन झपटकर हड़ताली मोड़ की ओर भाग निकले।