एक दूसरे के प्यार में दीवानी हुई दो युवती आपस में रचाई शादी

जमुई, मो.अंजुम आलम। जमुई में एकबार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है।यहां फिर दो लड़कियों ने आपस में साथ जीने मारने की कसमें खा कर शादी रचा ली है। मामले का खुलासा उस वक़्त हुआ जब पूर्व में घर से फरार दोनो लड़कियां जमुई रेलवे स्टेशन पहुंची। फिर यात्रियों के द्वारा इसकी सूचना जमुई रेल पुलिस को दी गई जब रेल पुलिस ने दोनों युवतियों से पूछताछ की तो मामले की जानकारी हुई। हालांकि दोनों युवती के फरार होने का मुकदमा भी परिजन के द्वारा लक्ष्मीपुर थाना में दर्ज कराया गया था।जिसको लेकर रेल पुलिस ने लक्ष्मीपुर थाना को इसकी सूचना दी।फिर शुक्रवार की सुबह लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस दोनों युवतियों को लेकर लक्ष्मीपुर के लिए रवाना हो गई।एक युवती लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव निवासी अशोक तांती की 18वर्षीय पुत्री निशा कुमारी है जो लड़के की रॉल अदा कर रही है।जबकि दूसरी युवती लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के कुसंडा गांव निवासी कामेश्वर तांती की 20 वर्षीय पुत्री कुमकुम कुमारी उर्फ कोमल कुमारी है जो लड़की की ही रॉल में है।

बताया जाता है कि डेढ़ वर्ष पूर्व लखीसराय जिले के कुसुंडा गांव निवासी कुमकुम कुमारी उर्फ कोमल कुमारी
के मामा के बेटे की शादी लक्ष्मीपुर के दिग्गी गांव में हुई थी।इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी।धीरे धीरे यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई फिर दोनो के बीच गहरा प्यार हो गया।दोनों में रिश्ते इतने मजबूत बन गए कि एक-दूसरे को जीवनसाथी बनाने का फैसला कर लिया।पहले परिवार के सामने अपनी मंशा जाहिर की तो परिवार के लोगों ने समाज के विपरीत काम करने की नसीहत दे कर एक-दूसरे को भूल जाने को कहा।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

लेकिन दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों ने बालिग होने के बाद घर से फरार हो गई और समलैंगिक विवाह जमुई के एक मंदिर में रचाकर पटना चली गई।इधर दिग्घी गांव निवासी निशा कुमारी के परिजन ने लक्ष्मीपुर थाना में लड़की के अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कर दिया।उसके बाद पुलिस दोनों लड़कियों की तलाश में जुटी थी ।पुलिस की बढ़ती दबिश की वजह से दोनों लड़कियां पटना से जमुई रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। फिर दोनों ने बालिक होने की बात कह कर अपनी मर्जी से शादी करने की बातों को स्वीकार किया।हालांकि लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है।दोनों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर कोर्ट में पेशी किया जाएगा। फिर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999