पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की आदमकद प्रतिमा का किए अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेश(संजय कुमार तिवारी ): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलिया के दौरे पर रहे मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण किए और 75 करोड़ से अधिक की लागत से 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए ,वही पूर्व प्रधानमंत्री चद्रशेखर के बारे में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जिनको पूरा देश प्रशंसा करता है वही कहा कि बलिया अब तक बागी स्वभाव के लिए जाना जाता था यह हजारों बर्षो की विरासत है लेकिन बलिया उससे हटकर के एक अलग पहचान बना सके इसके लिए यहां पर एक नए कार्य का शुभारंभ हुआ बलिया में किसान ताजी सब्जी का उत्पादन करेंगे और सब्जी दुनिया के बाजारों में बिकने के लिए जाएगा यहां मैं एक ट्रक को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है एक्सपोर्ट भारत मंत्रालय के द्वारा इस कार्यक्रम को यहां पर शुभारंभ किया गया है जहा ताजी सब्जियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानी है यहां के किसानों को हरी सब्जी की पैदावार के लिए अपार संभावनाएं हैं जो निर्यात करने पर किसानों को अच्छा फायदा मिलेगा

और रोजगार भी मिलेगा काफी आय बढ़ेगी और रोजगार के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वही बलिया के विकास के बारे में मुख्यमंत्री ने फिर एक बार राग अलापा और कहा कि मेडिकल कॉलेज की जमीन जिला प्रशासन समय से उपलब्ध करावे ताकि उसको जल्द से जल्द पूरा किया जाए वही बलिया उत्तर प्रदेश का अंतिम जनपद है और यहां पर सरजू और गंगा नदी के बीच में बलिया जनपद है गंगा नदी के जल से निर्यात होगा हल्दी से वाया बलिया होते हुए वाराणसी और अन्य जनपदों में यहां से हरी सब्जीया जाएगी जिससे किसानों को काफी फायदा होगा वही निराश्रित महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए 750 महिलाओं को टूल किट का वितरण भी किए गरीब किसान मजदूर के लिए सरकार मजबूती के साथ कार्य कर रही है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999