
बच्चों ने फलों और सब्जियों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
फुलवारीशरीफ, अजित। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ पटना में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों ने फलों और सब्जियों से तरह-तरह की कलाकृतियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने फलों और सब्जियों से केक, गुलाब, पेड़, डॉल्फिन, तितली और फूल तैयार किए. उनकी रचनात्मकता ने यह साबित कर दिया कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी निजी स्कूलों के बच्चों से किसी तरह कम नहीं हैं।
कार्यक्रम में बच्चों ने स्लोगन और पेंटिंग भी प्रस्तुत की. स्लोगनों के जरिए बच्चों ने संदेश दिया कि बाहर का भोजन कम करें, घर का भोजन ग्रहण करें, तन को बलवान बनाएं और जंक फूड को दूर हटाएं।
शिक्षिका नीतू शाही ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को घर का बना पौष्टिक आहार दें. उन्होंने कहा कि बच्चों से खूब प्यार करें और उन्हें स्वास्थ्यवर्धक भोजन खिलाएं, ताकि उनका तन और मन स्वस्थ रह सके।