
शराब को लेकर नगर वासी बैठे धरने पर, कहा सरकार शिक्षित नही बल्कि शराबी बनाना चाहती – सागर सिंह राहुल
यूपी, संजय कुमार तिवारी : बलिया से है जहां बलिया के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओकडेनगंज चौकी अंतर्गत कासिम बाजार में पंचमुखी मंदिर के समीप शराब की दुकान खुलने से नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है।नगर वासियों ने पंचमुखी मंदिर के ठीक सामने धरने पर बैठ गए। वही नगर वासियों का कहना है कि यहां पर पंचमुखी मंदिर है से शराब की दुकान महज तीस मीटर की दूरी पर है बगल में राजकीय विद्यालय है और बगल में लाइब्रेरी है लेकिन जहां था तीनों मौजूद है वही शराब की दुकान खुली है यहां शराब की दुकान खुलने के बाद शराबियो का आतंक से इस मार्ग से महिलाएं गुजरने से सोचती है शराबी किसी के घर के सामने ही खड़े होकर गंदा करने लगते है।जिसके चलते नगर वासियों को शराबियो के आतंक से काफी डर लगता है।अगर प्रशासन शराब की दुकान को नही हटा पा रही है तो मंदिर को हटा दें।यहां लाइब्रेरी है सरकार चाहती है कि लड़के शिक्षित नही बल्कि शराबी बने।
बाइट – अंजुम मुस्लिम महिला।
बाइट – सागर सिंह राहुल समाजसेवी बलिया।