सीएम ने बलिया में किया 3638 करोड़ की 140 परियोजना का शिलान्यास

यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया के जयप्रकाश नगर से है जो यू पी बिहार का बॉडर हैं। जहां पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को करोड़ो की विकास योजनाओं की सौगात दी।बलिया के जयप्रकाश नगर,सिताब दियरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलिया में 3638 करोड़ रुपये की 140 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने जयप्रकाश नगर में प्रभावती देवी सीएचसी,20 बेड के कोविड सेंटर और प्रसव केंद्र का उदघाटन किया।सीएम ने इस दौरान ग्राम सचिवालय और परिषदीय विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज का भी उदघाटन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जयप्रकाश नगर में 50 बेड के हॉस्पिटल भवन की आधारशिला भी रखी।सीएम ने इस दौरान बलिया से लखनऊ तक के लिए रोडवेज की 2 बसों के संचालन का शुभारंभ भी किया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने जयप्रकाश नगर सिताब दियरा में एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।सीएम ने कहा देश की आजादी के लिए इस धरती के मंगल पांडे ने आगे बढ़ाने का काम किया जब लोकतंत्र का गला घोट आ जा रहा था तब लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने आवाज बुलंद पूरे देश में आंदोलन चला लोकतंत्र को बचाने की प्रेरणा देने वाली भूमि यही गांव है इसी मिट्टी के लाल राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह के प्रेरणा से मुझे इस धरती पर आने का अवसर प्राप्त हुआ।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उन्होंने कहा इस गांव को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त हुआ इस गांव की माटी के संघर्षों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है मंच पर मौजूद सभी जनप्रतिनिधि आप तक योजनाओं को पहुंचाने में बहुत मेहनत करते हैं इन योजनाओं से बलिया विकास के पथ पर तेजी से दौड़ेगा ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं एक बार फिर से बलिया आऊंगा क्योंकि बलिया को मेडिकल कालेज की सौगात देनी है इसके साथ ही उन्होंने मंच पर मौजूद लोगों से पूछा मेडिकल कॉलेज चाहिए ना इस पर लोगों ने जोरदार आवाज के साथ हामी भरी।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999