डकैती मैं पुलिस एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच शुरू
धनबाद(खौफ 24): बैंक मोड़ के मुथूट फाइनेंस डकैती मामले मैं पुलिस एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी है राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी को जांच का जिम्मा सौंपा है जांच के क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने गवाही के लिए मृतक शुभम सिंह के पिता विश्वजीत सिंह का बयान लेने के लिए उन्हें तलब किया
सदन अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में नहीं रहने के कारण विश्वजीत सिंह का बयान दर्ज नहीं हो सका विश्वजीत सिंह को लिखा बयान देने का निर्देश दिया गया है डाका कांड में 7 सितंबर 2022 को एनकाउंटर में मरे गए आरोपी शिवम सिंह के परिजनों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिख मुठभेड़ को फर्जी बताया था साथ ही मयंक मोड़ के थानेदार पर जान बूझकर एके-47 राइफल से गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा था जिसकी जांच शुरू हो गया साभार