देशी कटा एवं एक खोखा के साथ पकडकर पुलिस के हवाले

पूर्णियाँ(सरफराज आलम): जिला के रूपौली थाना क्षेत्र के झोटीटोला डोभा गांव स्थित करगामा पोखर के पास छठ व्रतियों में तब हडकंप मच गया, जब एक देशी कटा के साथ एक युवक वहां पहुंचकर फोटो खींचने लगा । हाथ में देशी कटा देख कई महिलाओं के मुंह से चींख निकल गई ।इस दृश्य को देखकर स्थानीय लोगों ने उसे एक देशी कटा एवं एक खोखा के साथ पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया है तथा उसके विरोध में एक आवेदन भी सौंपा है। पुलिस ने मामला दर्जकर युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना के बारे में गांव के सुरेंद्र मंडल ने बताया कि वे लोग गांव स्थित पोखर पर 30 अक्तूबर की शाम अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्ध्य देने पहुंचे थे।

तभी मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रामबाग टोला वार्ड नंबर 2 का चंदन कुमार गोस्वामी पिता स्व वैद्यनाथ गोस्वामी अचानक वहां आ धमका तथा हाथ में देशी कटा लेकर फोटो खींचने लगा, जिससे वहां स्थित छठव्रतियों में भय का माहौल पैदा हो गया । उनके द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तब उसने उनपर देशी कटा तान दिया तथा मारने की धमकी देने लगा । तब उनके द्वारा उस युवक को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया । उसके पास से देशी कटा के अलावा एक खोखा भी बरामद हुआ है।युवक को ग्रामीणों ने देशी कटा एवं एक खोखा के साथ पकडकर सौंपा है, उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उसके विरूद्ध कांड संख्या 306 / 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।मामला के जानकारी थानाध्यक्ष, रूपौली महादेव कामत दी

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999