
वेस्ट टू आर्ट एग्जिबिशन स्टाफ और छात्रों ने दिखाया हुनर
फुलवारीशरीफ, अजित। एम्स पटना में “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के तहत मंगलवार को इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) फोयर में “वेस्ट टू आर्ट एग्जिबिशन” का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का आयोजन डीएमएस (फार्म) एवं एचओडी (स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग) डॉ. मुक्ता अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया।
इस वर्ष जागरूकता कार्यक्रम का थीम “स्वच्छोत्सव” रखा गया. कार्यक्रम का संचालन सहायक नर्सिंग अधीक्षिका, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स और नर्सिंग ऑफिसर्स (लैक्टेशन काउंसलिंग टीम) ने मिलकर किया. प्रदर्शनी का उद्देश्य आमतौर पर बेकार समझी जाने वाली वस्तुओं के पुन: उपयोग और रचनात्मक प्रयोग को बढ़ावा देना था।
कुल 14 प्रविष्टियां प्रदर्शनी में शामिल की गईं, जिनमें संकाय सदस्य, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स, नर्सिंग ऑफिसर्स, बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग छात्र-छात्राएं, अस्पताल परिचारक और हाउसकीपिंग स्टाफ शामिल रहे. सभी ने अपने-अपने हुनर से बेकार वस्तुओं को आकर्षक कलाकृतियों का रूप दिया। कार्यक्रम में एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक प्रो. (ब्रिगेडियर) डॉ. राजू अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने प्रतिभागियों की रचनात्मकता और मेहनत की सराहना की। प्रदर्शनी का मूल्यांकन चार निर्णायकों ने किया, जिनमें मेडिकल सुपरिटेंडेंट एवं आर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अनूप कुमार, उपनिदेशक (प्रशासन) श्री नीलोत्पल बल, सहायक प्राध्यापक (पीडियाट्रिक्स) डॉ. प्रदीप कुमार और सहायक प्राध्यापक, प्राचार्य इंचार्ज एवं मुख्य नर्सिंग अधिकारी (कॉलेज ऑफ नर्सिंग) डॉ. रथीश नायर शामिल थे। प्रदर्शनी में विविध और नवाचार से भरपूर कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं, जिन्हें देखकर दर्शकों ने कलाकारों की सोच और मेहनत की जमकर प्रशंसा की।