अपराधियों ने अधिवक्ता के पिता पारस राय को घर के गोली मार कर हत्या!
दानापुर, (खौफ 24) थानाा क्षेत्र के नया टोला सगुना में गुरूवार को सरेशाम बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने अधिवक्ता के पिता व जमीन कारोबारी पारस राय को घर के पास तीन गोली मार कर हत्या कर दिया है। बाइक सवर अपराधियों फयारिंग करते हुए आराम से फरार हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमीन कारोबारी पारस राय गुरूवार को शाम में अपने घर के दरवाजा पर बैठे हुए थे। इसी दौरान दो बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने पारस पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया और गोली लगाने के बाद पारस घर में घुसे तो अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारा और गोलीबारी करते हुए फरार हो गया। गोलीबारी के मोहल्ले में अपरा-तफरी मच गया। परिजनों ने बताया कि कुछ माह पूर्व जमीन विवाद में जेल से जमानत पर छुटकर आये थे।
बताया जाताा है कि जमीन विवाद को लेकर मृतक पारस के छोटा भाई व वार्ड पार्षद केदार सिंह यादव को भी अपराधियों ने 10 अगस्त 2017 को गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसमें एक पीठ, एक पैर व कमर के नीचे गोली मारा गया है। घटनाा की सूचना मिलने के बाद पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी , सहायक पुलिस अधीक्षक भानू प्रताप सिंह व स्थानीय थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटे हुए है। सहायक पुलिस अधीक्षक भानू प्रताप सिंह ने बताया कि पारस राय को बदमाशों ने तीन गोली मारा है। मामले की छानबीन किया जा रहा है. जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. इसको लेकर छानबीन किया जा रहा है.घटनास्थल चार खोखा बरामद किया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बाइक सवार अपराधियेां का पहचान किया जा सकेंगे।