साइकिल दुकानदार की बेटी ज्योति कुमारी बनी पंचायत सचिव, नियुक्ति पत्र

धनबाद(खौफ 24): कतरास लकड़का बस्ती की रहने वाली ज्योति कुमारी ने आर्थिक संसाधनो के अभाव मे काफी संघर्ष करते हुए जेएससीसी द्वारा 2017 मे आयोजित पंचायत सचिव प्रतियोगिता परीक्षा मे सफलता हासिल किया था जिसमे अंतिम रूप से चयन 2023 मे हुआ है.उनके पिता की साइकिल मरम्मत की छोटी सी दुकान है जिससे वे अपनी आजीविका चलाते है बचपन से ही ज्योति कुमारी पढ़ाई मे काफी अव्वल रही है

अपनी सफलता का श्रेय वह अपने पिता घनश्याम कुमार शंकर माता राधिका देवी और अपने भाई बहनो को देती हैै। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नियुक्ति पत्र पाकर पूरे परिवार मे उत्साह का माहौल है । शुरू से ही ज्योति कुमारी का समाज में विकास के प्रति काफी गहरा रुचि रहा है उनका कहना है कि इस पद के माध्यम से उसे ग्रामीण पंचायत के क्षेत्र में विकास करने पूर्ण अवसर मिलेगा।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999