
संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ का शव बरामद किया गया
नालंदा(राकेश): नालंदा में शनिवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है। मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी बीगहा पर का है। मृतक की पहचान सीताराम पासवान के (47) वर्षीय पुत्र अरविंद पासवान के रूप में की गई।
नूरसराय थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस गांव पहुंची इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बारे में जनप्रतिनिधि सत्येन्द्र पासवान ने बताया कि अरविंद पासवान अपने दलान में अकेले सोए हुए थे। सुबह जब देर तक नहीं उठे और दरवाजा खुला देखा तो लोगों को संदेह हुआ, इसके बाद जब दालान में गए तो अधेड़ अपने बेड पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। गले में काला निशान था।
परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि किसी ने रात में पुरानी रंजिश या दुश्मनी को लेकर गला दबा कर हत्या कर दी है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया परिवार वालों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
()