वर्षो सड़क पर लगा गंदे नाले का पानी, सड़क से होकर गुजरने को ग्रामीण हुए मजबूर
यूपी, संजय कुमार तिवारी बलिया से है जहां बलिया के दुबहर ब्लॉक के भुईली गांव के पंचखेड़वा में आज लगभग 21 वर्षो से गांव के गंदे नाले के पानी सड़क पर गिरने से सड़क पर जल जमाव हो गया है। जल जमाव से होने लोगो को काफी परेशानियां हो रही है जिसके कारण सड़क पर आए दिन घटनाएं होती रहती है।गंदे नाले के पानी से लोग गुजरने को मजबूर है साइकिल हो या बाइक से लोग गंदे पानी से होकर शिव मंदिर और काली मंदिर तक जाते है।वही स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए बच्चो को कंधे पर बैठाकर गांव के बाहर तक छोड़ते है।
जब गांव में रिश्तेदार आते है तो खरी खोटी सुनाकर चले जाते है जब चुनाव का समय आता है तो नेता बड़े बड़े दावे करते है मैं सड़क बनवा दूंगा तो मैं सड़क बनवा दूंगा। लेकिन 21 साल बीत गए किसी नेता ने जहमत नहीं उठाई और नही किसी अधिकारी ने इस सड़क की मरम्मत भी कराई।सड़क तो वर्षो से टूटी पड़ी है और सरकार दावा करती है कि यूपी की सड़के गड्ढा मुक्त हो गई है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।इस गांव में विकास के सारे दावे खोखले साबित हो रहे है।एक तरफ स्वस्छ भारत मिशन की दुहाई सरकार दे रही है तो दूसरी तरफ स्वच्छ भारत मिशन पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है।