
धमकी देने के मामले में पुलिस सीसीटीवी जांच के बाद होगी कार्यवाही
पटना सिटी, (खौफ 24) चौक थाना क्षेत्र के पटना साहिब गुरुद्वारा के लंगर हॉल में ड्यूटी में तैनात पटना साहिब गुरुद्वारा के सेवादार तजिंदर सिंह बंटी ने मनवीर सिंह मोनू पर आरोप लगाया है कि 6 सितंबर 2024 की दोपहर मनवीर सिंह कमर में पिस्टल लगाकर लंगर हॉल के पास आया और 7 दिनों के अंदर जान से मारने की धमकी दिया है। ۔सेवादार तेजिंदर सिंह बंटी ने ۔मनवीर सिंह मोनू के खिलाफ चौक थाने में लिखित आवेदन दिया है ۔और गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी फुटेज में मनवीर सिंह मोनू की वीडियो क्लिप कैद हो गई है ।
इस मामले में इस मामले में पटना सिटी की चौक थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया की तेजिंदर सिंह बंटी के द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें 7 दिनों के अंदर जान से मार देने की धमकी दिया गया है सीसीटीवी फोटोस का अवलोकन किया गया है लेकिन सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई नहीं दे रहा है और भी सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। जांच करने के दौरान आरोपी के खिलाफ साक्ष उपलब्ध होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।