‘ग्रेजुएट चायवाली’ के लिए की स्टॉल की व्यवस्था बोले- बिहार आकर जल्द चाय पीते हैं सोनू सूद
पटना(खौफ 24): बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने पटना की ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता को दिया तोहफा सोनू सूद ने ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता के लिए चाय स्टॉल की व्यवस्था पटना नगर निगम ने अतिक्रमण का हवाला देते हुए प्रियंका गुप्ता की चाय स्टॉल को जब्त कर लिया था।
बिहार की राजधानी पटना में चाय की दुकान खोलकर नाम कमाने वाली ‘ग्रेजुएट चायवाली’ को अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का सहारा मिला है। ‘एमबीएम चाय वाला’ की तर्ज पर पटना में ‘ग्रेजुएट चायवाली’ के नाम से सुर्खियों में छाने वाली प्रियंका गुप्ता के लिए अभिनेता सोनू सूद ने मुंबई से चाय के स्टॉल की व्यवस्था कर दी है।
सोनू सूद ने इस बात का ऐलान ट्विटर पर करते हुए प्रियंका गुप्ता से यह भी कहा कि वो जल्द ही बिहार आएंगे और उनकी दुकान पर चाय का आनंद लेंगे। एक्टर सोनू सूद के इस कदम से प्रियंका गुप्ता को भारी राहत मिली है।
ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता के न केवल एक्टर सोनू सूद बल्कि लोकसभा के पूर्व सांसद पप्पू यादव भी आगे आये थे। दरअसल ‘ग्रेजुएट चाय वाली’ नाम से चाय की दुकान चलाने वाली प्रियंका गुप्ता ने जब पटना वीमेंस कॉलेज से अपनी स्टॉल को बोरिंग रोड पर शिफ्ट किया तो उनके साथ परेशानी होने लगी।
अतिक्रमण के नाम पर पटना नगर निगम की निगाहें उनकी दुकान पर टेढ़ी हो गई थी। कुछ दिनों के अंतराल में नगर निगम ने दो बार प्रियंका की स्टॉल को जब्त कर लिया है। पहली बार जब नगर निगम की ओर से स्टॉल जब्ती की कार्रवाई हुई तो प्रियंका गुप्ता सीधे लालू प्रसाद यादव के दरबार में पहुंच गईं थी और लालू आवास से आदेश के बाद निगम ने उनका स्टॉल वापस दे दिया था।
लेकिन उसके कुछ ही दिनों के बाद नगर निगम ने दोबारा प्रियंका के दुकान को अतिक्रमण का हवाला देते हुए जब्त कर लिया। जिसके बाद प्रियंका गुप्ता बुरी तरह से बिफर पड़ीं और सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए पटना नगर निगम को महिला विरोधी बताते हुए आरोपों की बौछार कर दी। वीडियो में प्रियंका ने रो-रोकर आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा उन्हें जगह देने का आश्वासन दिया था, उसके बाद भी उनका स्टॉल दूसरी बार जब्त कर लिया गया है।
वहीं सोशल मीडिया पर ‘ग्रेजुएट चायवाली’ प्रियंका गुप्ता की दुख भरी दास्तां सुनने के बाद सुपौल से लोकसभा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार को चेतावनी दी थी और कहा था, “ग्रैजूएट चायवाली बिहार की आत्मनिर्भर बेटी है! वह हर बेटी की प्रेरणा है, उनका दुकान ज़ब्त करना। शासन-प्रशासन की बेईमानी है, गुंडागर्दी है! पटना नगर निगम शीघ्र ग्रैजूएट चायवाली बेटी का ठेला वापस करे, अन्यथा डायरेक्ट ऐक्शन के लिए मजबूर न करे!