
ओवर लोड गाडियां,ओवर लोड गाड़ियों पर रोक लगाने में जिला प्रशासन बेखबर , वीडियो हुआ वायरल!
यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से है जहां बलिया के बैरिया एनएच 31 पर स्थित जयप्रभा सेतु से बिहार के रास्ते लाल बालू से लदी बड़ी गाडियां अवैध रूप से ओवर लोड होकर यूपी में आ रही हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।वायरल वीडियो में जरा गौर से देखिए लाल बालू से लदी बड़ी गाडियां डाले से ऊपर बालू को लादकर आ रही हैं।
लेकिन साहब कोई इन्हें रोकने वाला तक नही है और नही कोई पूछने वाला की आखिर ओवर लोड क्यों लादकर लाई जा रही हैं। वही आईजी महोदय का कड़े निर्देश होने के बाद भी नहीं रुक रहा है ओवरलोड ट्रकों का परिचालन।बैरिया कोतवाली थाना का जबकि चांद दियर पीकेट पर पुलिस की डयूटी लगाई गई है।लेकिन पुलिसिया कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जा रहे हैं।
()