जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने गाँधी मैदान का किया निरीक्षण

पटना, (खौफ 24) जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने कहा है कि गाँधी मैदान, पटना में आयोजित होने वाले ‘‘रावण वध’’ कार्यक्रम के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें। अधिकारीद्वय आज गाँधी मैदान, पटना में वरीय पदाधिकारियों के साथ ‘‘रावण वध’’ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण गाँधी मैदान का निरीक्षण किया तथा सभी निकास द्वार एवं अन्य संरचनाओं का जायजा लिया।

स्थल पर ही पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गई, सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर तैयारियों को देखा गया तथा आवश्यक निदेश दिया गया। ज़िलाधिकारी ने कहा कि रावण वध कार्यक्रम देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिसमें बुजुर्ग, युवा, महिला एवं बच्चे भी शामिल होते हैं। उन्होंने सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सक्रिय रहने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी निकास द्वार, वाच टावर एवं अन्य संरचनाओं का प्रबंधन मानकों के अनुरूप रहनी चाहिए।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

विदित हो कि इस वर्ष दिनांक 03 अक्टूबर (गुरूवार) को शारदीय नवरात्र की कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा प्रारंभ हो रहा है। दिनांक 10 अक्टूबर (गुरूवार) को सप्तमी, 11 अक्टूबर (शुक्रवार) को महाअष्टमी एवं महानवमी तथा 12 अक्टूबर (शनिवार) को दशहरा (विजयादशमी) है।

डीएम डॉ. सिंह द्वार तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा सुरक्षा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई। रावण वध कार्यक्रम आयोजन समिति- श्री दशहरा समिति -के प्रतिनिधियों से भी विमर्श किया गया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर एवं आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित कर अपर जिला दंडाधिकारियों एवं पुलिस उपाधीक्षकों के वरीय प्रभार में सभी तैयारी तेजी से की जा रही है। गाँधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न स्थानों पर दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल को भी ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था को निदेश दिया कि भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था संधारण, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सभी बिन्दुओं पर कार्यक्रम से पूर्व मॉकड्रिल करें। जिला नियंत्रण कक्ष एसडीआरएफ सेे समन्वय कर सभी सम्बद्ध विभागों को शामिल करते हुए विधिवत रूप से मॉकड्रिल का आयोजन किया जाए। गाँधी मैदान से सटे मेट्रो का कार्य हो रहा है। इसको देखते हुए भीड़ नियंत्रण एवं यातायात हेतु विशेष व्यवस्था की जाए। पटना मेट्रो के अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट तथा नगर पुलिस उपाधीक्षक आपस में समन्वय कर गाँधी मैदान एवं आस-पास दर्शकों के आवागमन को सुगम रखें। जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ, एक्जीबिशन रोड एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। सिविल सर्जन आकस्मिक मेडिकल प्लान का निर्धारण कर इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएँ। सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों के अधीक्षकों से सुदृढ़ समन्वय स्थापित कर आकस्मिकता की स्थिति में प्रभावी प्रबंधन कायम रखने की स्थिति सुनिश्चित करें।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलईडी मेटल लाईट, 229 पोल लाईट एवं 20 हाईमास्ट लाईट के द्वारा गाँधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। पाथवे लाईट की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी। गाँधी मैदान में कुल 15 हाईमास्ट लाईट, 56 डेकोरेटिव लाईट, 98 पोल लाईट तथा गाँधी मूर्ति के पास 28 पार्क लाईट क्रियाशील है। गाँधी मैदान के चारों तरफ पटना नगर निगम द्वारा अधिष्ठापित 131 पोल लाईट एवं 5 हाईमास्ट लाईट भी क्रियाशील है।

जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल के आस-पास बिजली के तार को सुव्यवस्थित करने का निदेश दिया। उन्होंने पेसू, भवन निर्माण एवं नगर निगम के बीच समन्वय कर प्रकाश की सुदृढ व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निदेश दिया। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी गेट का ग्रिसिंग सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया । उन्होंने कहा कि भीड़ का निकास पूरी तरह से अवरोधमुक्त एवं सुगम रहे यह सुनिश्चित करें। रावण वध के दौरान सभी द्वार खुला रहना चाहिए तथा मैदान खाली होने के उपरांत ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थान से प्रस्थान करेंगे।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पूरे गाँधी मैदान का समतलीकरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया ताकि लोगों के चलने में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। उन्होंने अधिकारियों को घास की कटाई, पेड़ों की छटाई एवं गड्ढ़ो की भराई सुनिश्चित करने का निदेश दिया। बैरिकेडिंग, पंडाल एवं मंच भी ठोस रहना चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गाँधी मैदान परिसर में तथा आस-पास समुचित संख्या में कैमरा संस्थापित किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ये फिक्स्ड बुलेट, पीटीजेड एवं एनालिटिक कैमरा है। 128 कैमरा में 61 फिक्स्ड कैमरा, 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरा तथा 45 एनालिटिक कैमरा है। इसमें गाँधी मैदान के चारों तरफ 49 कैमरा तथा गाँधी मैदान के अंदर 79 कैमरा क्रियाशील है। पुलिस कार्यालय परिसर स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि अचूक सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए, सभी बिन्दुओं पर अपेक्षित ध्यान देते हुए समुचित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा हेतु अचूक व्यवस्था रहेगी। भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखा जाएगा। गाँधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों एवं परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा के द्वारा निगरानी रखी जाएगी। गाँधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। अस्थायी थाना भी क्रियाशील रहेगा। 13 वाच टावरों से भी भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी। वाच टावरों पर पुलिस एवं सिविल डिफेंस के कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे। मुख्य गेट पर एसडीआरएफ की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी।

रावण वध कार्यक्रम के अवसर पर यातायात प्रबंधन हेतु समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा की जाएगी। ट्रैफिक प्लान से संबंधित सूचना अखबारों के माध्यम से आम जनता को दी जाएगी ताकि लोग समारोह के समय वैकल्पिक मार्ग का चुनाव कर सके। वाहन पार्किंग की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।

रावण वध के अवसर पर शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था रहेगी। आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये अग्निशामक दस्ता की व्यवस्था रहेगी।

इस अवसर पर, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, भवन निर्माण विभाग एवं विद्युत के कार्यपालक अभियंतागण, आयोजन समिति के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999