पर्यावरण दिवस के अवसर पर दर्जनों पेड़ लगाया गया

पटना सिटी, (खौफ 24) आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छोटा सा प्रयास पर्यावरण संरक्षण को समर्पित संस्था द्वारा पटना सिटी गांधी सरोवर मनोज कमलिया स्टेडियम मे दर्जनों पेड़ की जड़ों के चारों ओर गोलाकार आवृत्ति जल संग्रह जंगली झाड़ फूस की सफाई ,अधटूटे टहनी की कटाई , जलसेवा और हल्दीखली , नीमखली टीडीपी और कैल्शियम युक्त आयुर्वेदिक जैविक खाद का श्रमदान दर्जनों टीम के साथियों के सहयोग से दिया गया ताकि थकान मे चूर खिलाड़ियों को , राहगीरों को , दर्शनाथियो को एवम् सैर करने वाले को स्वस्थ्य पेड़ की छाया में शीतलता प्राप्त हो सके,संस्था अध्यक्ष पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार ऊर्फ अन्नू कसेरा ने बताया कि संस्था द्वारा 05 वर्ष पूर्व 51 मोहगनी के पौधे का रोपण किया गया था।

जो अब स्वास्थ्यवर्द्धक दरख्त का रूप ले चुका है । संस्था महासचिव कन्हाई पटेल ने समस्त पर्यावरण प्रेमियो और प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी,और देशवासियों से अपने जीवन में दो पौधे का रोपण और इसकी देखभाल करने को वर्तमान समय की सबसे जरूरी कदम बताया । इसमें मुख्य रूप से सुभाष कुमार ऊर्फ अन्नू कसेरा , कन्हाई पटेल , अभिनव पूरी , संजय पटेल एवं दर्जनों बच्चो को पर्यावरण जागरूकता के लिए श्रमदान दिया ।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999