
चालकों ने यातायात पुलिस अधीक्षक का किया पुतला दहन
पटना, (खौफ 24) पटना जंक्शन क्षेत्र में लागू की गई नई यातायात व्यवस्था और ऑटो-ई रिक्शा चालकों पर कथित धर-पकड़ एवं चालान की धमकी के विरोध में शनिवार को ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों चालकों की मौजूदगी में यातायात पुलिस अधीक्षक का पुतला दहन किया गया।
संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चालकों ने पटना जंक्शन पाटा पार्क ऑटो स्टैंड से जुलूस निकाला जो बुद्ध स्मृति पार्क, जीपीओ गोलंबर, मल्टी मॉडल हब होते हुए पटना जंक्शन गोलंबर पहुंचा। वहीं पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जताई गई।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेताओं में मुर्तजा अली, अजय कुमार पटेल, पप्पू यादव, राजेश चौधरी, प्रवीण सिंह, पप्पू कुमार, मनोज कुमार प्रभाकर, कृष्णा शर्मा, विजय कुमार, मो. बदरुद्दीन, मो. तनवीर अहमद, चंद्रभूषण श्रीवास्तव, सुनील यादव एवं ई-रिक्शा संगठन से हिमांशु कुमार, मनोज कुमार गिरी समेत अन्य लोग प्रमुख रूप से शामिल थे।
मोर्चा की ओर से बताया गया कि यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा नई व्यवस्था लागू करने के बाद ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के समक्ष कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। इस संबंध में एक ज्ञापन भी पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है।
संघर्ष मोर्चा ने चेतावनी दी है कि 8 जुलाई को हजारों की संख्या में ऑटो व ई-रिक्शा चालक पटना जंक्शन पर जुटेंगे और यदि उस दिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई की, तो इसी दिन बैठक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाएगा।