सोनापुर पंचायत के वार्ड पांच में लगभग दो माह से बन्द है सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड पांच में लगभग दो महीनों से सरकार का महत्वाकांक्षी योजना नल जल बंद पड़ा हुआ है। वार्ड वासियों को नहीं मिल रहा है शुद्ध पानी का लाभ, नल जल योजना की टंकी बना हुआ है शोभा की वस्तु। बताते चलें कि नीतीश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना ग्रामीण क्षेत्रों में केवल शोभा का वस्तु बनकर रह गया है। करोड़ों की लागत से सात निश्चय योजना के तहत बनाए गए टंकी केवल कागजों पर ही दुरुस्त नजर आ रहा है। सरकार अगर जमीनी स्तर पर योजना की जांच करावे तो सारा मामला सामने आ जाएगा। खासकर सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में यह योजना पूरी तरह फेल नजर आ रहा है।

एक पंचायत की बात नहीं है जिले के लगभग सभी पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम पर है। संवेदक से लेकर विभागीय पदाधिकारी तक ग्रामीणों की शिकायत को अनदेखी कर भ्रष्टाचार में संलिप्त नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ संवेदक नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सरकार के द्वारा हम लोगों को समय पर राशि उपलब्ध नहीं कराया जाता है, जिस कारण सिस्टम फेल हो जाता है। सरकार और संवेदक के बीच, क्षेत्र के ग्रामीण पीसते जा रहे हैं। योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। लोग शिकायत करते करते थक जाते हैं परंतु विभागीय पदाधिकारी इस और इमानदारी पूर्वक ध्यान नहीं देते हैं।क्या कहते हैं जेई विनोद कुमार:-

Advertisements
SHYAM JWELLERS


इस बाबत जेई ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं था, आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ है, एक सप्ताह के अंदर पानी सप्लाई दुरुस्त करा दिया जाएगा।क्या कहते हैं ऑपरेटर ललन पासवान इस बाबत ऑपरेटर ने बताया कि वार्ड में दर्जनों जगह पाइप लीकेज है। मेरे द्वारा कई मर्तबा संबंधित पदाधिकारी को जानकारी दिया गया, परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया है। जिससे वार्ड वासियों को शुद्ध जल नसीब नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा मुझे मानदेय की राशि एक रुपया भी अभी तक नहीं दिया गया है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999