
कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद भी नायब तहसीलदार और लेखपाल ने पानी कराकर जुड़वादी नीव
यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के नत्थूपुर गांव में जमीनी विवाद कई दिनों से चल रहा था पीड़ित परिवार ने अपने जमीन पर सीजीएम कोर्ट से स्थगन आदेश को नायब तहसीलदार और लेखपाल को दिखाया है लेकिन कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद भी नायब तहसीलदार और लेखपाल ने मौके पर जाकर जमीन की नापी करा दी।
नापी के बाद दबंगों ने नीव की खुदाई कर पक्की नीव जोड़ दी गई। नीव की जुडाई के दौरान दबंगों ने पीड़ित परिवार की जमकर धुनाई कर दी। जहां मारपीट के दौरान लगभग महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस जांच जुट गई है।
()