
तख्त साहिब में कोरिडोर बनवाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे : बीटो अध्यक्ष
पटना, (खौफ 24) तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब नतमस्तक होने पहुंचे बीटो संस्था के ग्लोबल अध्यक्ष प्रवीन कुमार जो कि बिहार से जाकर अस्ट्रेलिया में बसे हैं, ने कहा कि तख्त पटना साहिब में कोरिडोर बनवाने के लिए हर संभव प्रयास बीेटो संस्था द्वारा किये जायेंगे ताकि विदेशों से भी प्रर्यटक इस स्थान को देखने के लिए पहुंचे। इस मौके पर तख्त साहिब कमेटी के उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया।सः गुरविन्दर सिंह ने बताया कि बीटो संस्था जिसके चेयरमैन केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान हैं और ग्लोबल अध्यक्ष प्रवीन कुमार हैं, इस संस्था का मुख्य उदेश्य बिहार की संस्कृति, धर्म को बढ़ावा देते हुए एजूकेशन, स्वास्थ्य और बिहार की स्मृति के लिए कार्य करना है।
उन्होंने बताया कि आज जब प्रवीन कुमार जी तख्त पटना साहिब पहुंचे और उन्हें गुरु गोबिन्द सिंह जी के इतिहास की जानकारी दी गई तो वह इतने प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि तख्त साहिब के आस पास के क्षेत्र को सौंदर्यकरण करने के साथ साथ एक ऐसा कोरिडोर बनवाने के लिए तख्त साहिब कमेटी के साथ मिलकर प्रयास करेगे जिससे यहां आने वाले पर्यटक एक यादगार लेकर यहां से जाएं।सः गुरविन्दर सिंह ने बताया कि तख्त साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही सहित समुची कमेटी इस क्षेत्र में पहले से ही कार्य कर रही है और केन्द्र की सरकार के पास बकायदा इस हेतु प्रस्ताव भेजा गया है और अब जब प्रवासी भारतीय प्रवीन कुमार और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान आगे बढ़कर इसमें सहयोग देंगे तो उम्मीद की जाती है कि जल्द ही कोरिडोर बनकर तैयार हो जायेगा जिससे तख्त साहिब के आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यकरण भी होगा।