राधेश्याम परिवार सेवा द्वारा नेत्र जांच शिविर लगाया गया

पटना सिटी, (खौफ 24) राधेश्याम परिवार सेवा संस्थान एवं बालाजी नेत्रालय पटना द्वारा आज पटना सिटी में नेत्र जांच शिविर लगाया गया जो कि हर महीने की तीसरी रविवार को डॉक्टर शशि मोहन द्वारा आज पटना सिटी में अपनी सेवाएँ दिए

जीवन का सबसे बहुमूल्य आंख है जिससे जीवन को देख सकते

आप को एक सुझाव एक अपना बातो की भी साझा कर रहे है अगर कभी भी आंखों में दिक्कत हो तो अभी भी आंखों के प्रति लापरवाही नहीं करे क्यों की जीवन की सबसे बहुमूल्य जो कि आंख है।कुछ भी दिक्कत आंखों में तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

Advertisements
SHYAM JWELLERS

आप को बता दे कि आज नेत्र शिविर में निर्धन गरीब जनता को आँखों की पूर्ण जाँच बिलकुल अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किया गया।आप को बता दे की इस जांच केंद्र का आज उद्घाटन उप महापौर श्रीमती रश्मि चन्द्रवंशी एवम् संस्थापिका श्रीमती शोभा गुप्ता ने किया

वोही शोभा गुप्ता ने बताया की राधे श्याम परिवार पिछले दो सालों से मिरचाई गली में स्वास्थ्य क्लिनिक चला रहा है जिसमें प्रतिदिन चार डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं जिससे निर्धन गरीब जनता को राहत मिल रहा है वोही आज बालाजी मंत्रालय के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर शशि मोहनका में सिटी वासियों को अपनी सेवा दिए।आज नेत्र शिविर में अतिथियों का स्वागत व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल , पकज लोयलका ने किया आज की
कार्यक्रम में 50 मरीज़ों की जाँच किया गया जो पटना सिटी में एक अच्छी पहल संस्था द्वारा किया जा रहा है

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999