हिंसक झड़प मामले में चर्चित खुशबू पांडेय गिरफ्तार!

जमुई, मो. अंजुम आलम  हिन्दू शेरनी के नाम से विख्यात मलयपुर निवासी खुशबू पांडेय को तीन थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सोमवार की रात करीब 9:00 बजे गिरफ्तार कर लिया है। खुशबू पांडेय पर झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में दो समुदाइयों के बीच हुए हिंसक झड़प के दौरान भड़काऊ भाषण देने और आपत्तिजनक नारेबाजी करने का आरोप है। पुलिस टीम द्वारा खुशबू पांडेय का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया है।

दरअसल चर्चित खुश्बू पांडेय रविवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने अपने दो दर्जन से अधिक सहयोगियों के साथ झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव गई थी, जहां से पाठ करने के बाद लौटने के दौरान मस्जिद के पास दो समुदाइयों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थराव भी हुआ था, तभी खुशबू पांडेय द्वारा भड़काऊ भाषण और आपत्तिजनक नारा लगाया गया था। मामले में एसआई नंदन राय द्वारा पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें खुशबू पांडेय के अलावा नगर परिषद जमुई के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित पांच लोग शामिल हैं।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999