प्रसव के लिए यहां-वहां भटकते है महिला मरीज, एएनएम ने बताई केंद्र में प्रसव कराने की व्यवस्था

अररिया, रंजीत ठाकुर फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत बथनाहा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदहाल । प्रत्येक दिन दर्जनों मरीज का किया जाता है इलाज। फिर भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र है बदहाल। प्रेग्नेंट महिला मरीजों का नहीं होता है इस सरकारी अस्पताल में इलाज। प्रसव कराने को लेकर महिला यहां-वहां भटक कर फारबिसगंज एवं नेपाल के निजी अस्पतालों का लेते हैं सहारा। गरीब मरीजों को होती है काफी कठिनाई। पांच किलोमीटर के अंतराल में एक मात्र स्वास्थ्य केंद्र । बताते चलें कि समाचार संकलन के दौरान अस्पताल पहुंचे तो देखा कि डाक्टर तथा एएनएम एवं अन्य कर्मी मौजूद हैं।

वहीं महिला मरीजों ने कतार में खड़ी हो कर अपना इलाज करवा रही थी। इसी दौरान महिलाओं से उनकी समस्याओं एवं अस्पताल की व्यवस्था के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताई की इस क्षेत्र में यह एक मात्र अस्पताल है। अस्पताल का बना लगभग 10 साल होने जा रहा है। यहां हम महिलाओं के लिए प्रसव कराने की सुविधा नहीं होने से काफी कठिनाइयो से गुजरना पड़ता है। इसके लिए या तो फारबिसगंज नहीं तो नेपाल के विराटनगर जाना पड़ता है, जहां मंहगे इलाज करवाने पड़ते हैं। महिलाओं ने कहा स्वास्थ्य विभाग से हम लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द प्रसव कराने की व्यवस्था इस अस्पताल में प्रारंभ किया जाए।

क्या कहती है एएनएम रिंकू कुमारी:-

Advertisements
SHYAM JWELLERS


इस बाबत एएनएम रिंकू कुमारी ने बताई की इस अस्पताल में मेरी पदस्थापना 2023 अगस्त में हुआ है। तब से प्रसव यहाँ नहीं हुआ है। कहा इस अस्पताल में अभी प्रसव का कोई व्यवस्था नहीं है । वरीय पदाधिकारी से बात हुई है बहुत जल्द चालू किया जाएगा।

क्या कहते है बथनाहा सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद मुख़्तार आलम:-


सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने कहा कि इस क्षेत्र में एक मात्र सरकारी अस्पताल है। महिलाओं का प्रसव यहाँ नहीं होना निंदनीय है। हम विभागीय अधिकारी से बात कर चालू करवाने का भरपूर प्रयास करेंगे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999