
हत्या कर फेंका हुआ शव बरामद इलाके में फैली सनसनी
पटना, (खौफ 24) राजधानी पटना से आज़ादी के उत्सव के बीच एक बेहद खौफनाक और दर्दनाक खबर मिल रही है. शहर के एक बेहद सघन आबादी अवाले इलाके से 2 मासूम बच्चो के शव मिलाने से कोहराम मच गया है. शव एक सड़क किनारे खड़े चार पहिया वहान से बरामद किया गया है. मिले शव में एक बच्ची का शव है दूसरा एक बच्चे का है. मिल रही जानकारी का अनुसार दोनों भाई बहन है.
यह ह्रदय विदारक घटना पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के पटेल नगर रोड नंबर 12 के गोकुलपथ की है. जहाँ स्थित खाली प्लॉट में एक कार के अंदर पिछली सीट पर अचेत अवस्था में बच्चो को देखा गया जिसके बाद मिली सूचना पर पुलिस के साथ-साथ एसडीपीओ 2 घटनास्थल पर पहुंचे जहां नाबालिकों को देख डीएसपी 2 ने बताया कि एक बच्चा घटनास्थल पर ही मृत अवस्था में था वहीं दूसरे बच्चे की सांस कुछ चल रही थी जिसे आनंद-खनन में अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों के इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है वही पुलिस की माने तो बच्चों के शरीर पर जले का निशान मिला है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है सूत्रों की माने तो नाबालिक बच्चों की हत्या के बाद गाड़ी में रखा गया है।