गोलाघाट बजरंग दल ने कराया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
असम(मनीष गुप्ता): आज भारतवर्ष के सभी राज्यों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया , इसी को मद्देनजर रखते हुए गोलाघाट नगर बजरंग दल ने गोलाघाट नगर हिंदी स्कूल रोड स्थित टाउन हिंदी हाई स्कूल के खेल मैदान में एक भव्य हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया ।
कार्यक्रम की शुरुवात विश्व हिंदू परिषद के कार्यसूची अनुसार ॐ ध्वनि से की गई , फिर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का नाम लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया उक्त कार्यक्रम में जिला सहित नगर के सैकड़ों बजरंगी शामिल हुए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सनातन धर्म की रक्षा हेतु विभिन्न जागृति शिविरों का आयोजन करते आ रही है । आज चालीसा पाठ द्वारा बजरंगी भाईयो के बीच सनातन धर्म की रक्षा के लक्ष्य को लेकर जागरूक करने एवं हिंदू भाइयों के बीच सामंजस्य बना कर हिंदू विरोधी गतिविधियों पर नजर रखना, लव जिहाद, गौ रक्षा के मुद्दे पर प्रकाश डाला गया।
बजरंग दल नगर संयोजक सरोज कुमार गुप्ता जी ने उपस्थित हिंदू भाइयों का आभार व्यक्त किया ।
अंत में विश्व हिंदू परिषद जिला सचिव श्री अभिजीत बोरा जी ने उपस्थित सभी सदस्यो को हिन्दू धर्म को विस्तार करने का मार्गदर्शन किया।उक्त कार्यक्रम में अतुल गोहाई जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद , गोलाघाट अभिजीत बोरा जिला सचिव , विश्व हिंदू परिषद ,गोलाघाट
रवि शर्मा जिला कोषाध्यक्ष , विश्व हिंदू परिषद गोलाघाट
सुनील कुमार गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा प्रमुख उत्तम दास सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद निबिर चलिहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती प्रमुख सरोज कुमार गुप्ता नगर संयोजक , गोलाघाट बजरंग दल गुरु चरण सिंह एवं मुकुल चन्द सह संयोजक बजरंग दल गोलाघाट तिलक छेत्री गौ सेवा प्रमुख बजरंग दल किशन गुप्ता व्लोपासना प्रमुख
बृजमनी पाण्डे मिलन केंद्र प्रमुख) एवं सक्रिय सदस्य आनन्द गुप्ता , कुंदन गोस्वामी, रवि कलवार , विवेक गुप्ता , राहुल गुप्ता , किशन गुप्ता , राहुल कानू, मनीष कुमार गुप्ता , अंकुरर्ज्योति राजखोवा, टिंकू साह, विकास साह, अमित दास, विमल छेत्री , उमेश महतो उपस्थित रहे ।