
एसजीजीएस कॉलेज में मनाया गया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान
पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) किला रोड स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में बुधवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 04/29 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) कनक भूषण मिश्र द्वारा इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य महोदय ने एनसीसी के कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय प्रतीकों में तिरंगा एक अहम प्रतीक है जिससे हमारी राष्ट्रीय भावना की अभिव्यक्ति होती है। इस भावना की अभिव्यक्ति के लिए हमें हर घर से जुड़ना होगा, देशहित में लोगों को जागरूक करना होगा और घर-घर में राष्ट्रीय भावनाओं को जागृत करना होगा। हमारा होना देश और समाज के होने से ही पारिभाषित होता है।
एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) ए.एन. त्रिपाठी कैडेट्स को महाविद्यालय के आसपास की गलियों में तिरंगा यात्रा में ले गए और परिवेश को राष्ट्रीय भावनाओं से जुड़ने हेतु आंदोलित किया। उन्होंने महाविद्यालय से राजभावन तक स्वतंत्रता के उत्साह में प्राणप्रण से लगे एनसीसी कैडेट्स की सराहना की। गौरतलब है कि श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स इस बार की राजभवन में होने वाली स्वतंत्रता दिवस की परेड में परेड कमांडर और प्लाटून कमांडर की अहम जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं।
आज की इस तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. उमेश कुमार, डॉ.पुष्पा सिन्हा, डॉ. करुणा राय, डॉ. एम.एस.टी. असलम, डॉ. फजल अहमद, डॉ. मो. तकी आदि सम्मानित शिक्षक, कैडेट्स के साथ छात्र-छात्राएं भी शामिल थे। अंडर ऑफिसर शुभम कुमार ने सारे एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन में बनाए रखा और तिरंगा यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी निभाई।