हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 6 माह पूर्व कुरैस मुखिया की गोली मारकर की थी हत्या!

गोपालगंज, (खौफ 24) पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने हथियार और पांच जिंदा कारतूस और एक केजी चरस सहित चोरी की बाइक के साथ हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार नक्सली की पहचान बिहार के गया जिले के गुरारू थाना के कोची गांव निवासी शशि रंजन कुमार उर्फ समीर बोगी के रूप में की गई है.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने नगर थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज नगर थाने की पुलिस और बिहार STF हरखुआ रेलवे गुमटी के पास वाहनों की जांच कर रही थी. की इसी बीच बाइक सवार युवक वहां पहुंचा.और पुलिस को देखकर वह भागने लगा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों तरफ से घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.

पकड़ा गया युवक बिहार के गया जिले का रहने वाला है. पूछताछ के बाद यह बात सामने आई है कि वह हार्डकोर नकली रह चुका है. और औरंगाबाद गया में भी कई मामले दर्ज है. बीते, 6 माह पूर्व उसने गोपालगंज के थावे प्रखंड में कुरैश मुखिया की गोली मारकर हत्या की थी.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999