
विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (SIR-2025) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
कैमूर, (खौफ 24) जिला प्रशासन द्वारा आज मुंडेश्वरी सभागार में निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 (SIR-2025) की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक आरंभ से पूर्व आयुक्त महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा जिला पदाधिकारी श्री सुनील कुमार द्वारा शॉल, पुष्प-गुच्छ एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (EROs), सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AEROs), सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला-स्तरीय प्रतिनिधि तथा बीएलओ सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
जिलास्तरीय प्रगति प्रस्तुति
जिला पदाधिकारी ने आयुक्त महोदय को कैमूर की चारों विधानसभा क्षेत्रों में पिछले दो माह में SIR-2025 के अंतर्गत किए गए कार्यों की अद्यतन जानकारी दी तथा दावा-आपत्ति एवं प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के प्राप्ति/निष्पादन की स्थिति से अवगत कराया।
आयुक्त महोदय के निर्देश/निर्णय
- योग्य मतदाता का नाम छूटने नहीं पाए
किसी भी परिस्थिति में फाइनल निर्वाचक नामावली में पात्र मतदाता का नाम न छूटे। इसके लिए सभी ERO/AERO सघन परीक्षण कर जिम्मेदारी तय करें। - मृत मतदाताओं के नाम का पूर्ण उन्मूलन
फाइनल प्रकाशन के पश्चात यदि मृत मतदाता का नाम पाया जाता है तो शिकायत मिलते ही संबंधित बीएलओ पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। - ASD सूची की समीक्षा
जिन मतदान केन्द्रों पर ASD (Absentee, Shifted, Deceased) सूची 5–6% से अधिक है, वहां विशेष टीम गठित कर जांच कराई जाएगी। बीएलओ से बूथ-वार ASD स्थिति एवं प्रपत्र-6, 7, 8 की वास्तविक प्रगति ली गई। - लिंगानुपात में सुधार
कैमूर जिले की चारों विधानसभा में लिंगानुपात बढ़ाने हेतु लक्षित नामांकन/शुद्धिकरण अभियान चलाने के निर्देश। - प्रपत्र-6 (नए नामांकन) का न्यूनतम निरसन
प्रपत्र-6 के आवेदन ‘लगभग शून्य’ निरसन के सिद्धांत पर निपटें। दस्तावेज संलग्न न होने की स्थिति में बीएलओ घर-घर जाकर आवश्यक दस्तावेज संग्रहित कर आवेदन अग्रसारित करेंगे। - मतदान केन्द्र बढ़ने के मद्देनज़र 100% वोटर-स्लिप वितरण
आगामी निर्वाचन में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ने के कारण वोटर-स्लिप का समय पर शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे मतदाताओं को अपना मतदान केन्द्र (PS/Booth) स्पष्ट रूप से ज्ञात हो तथा VTR (Voter Turnout Rate) में वृद्धि हो। - राजनीतिक दलों से सतत संवाद
सभी ERO/AERO मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठकें कर सुझाव/समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। - AMF एवं CAPF आवासन व्यवस्था (15 दिन के भीतर)
सभी पोलिंग स्टेशनों पर AMF (Assured Minimum Facilities)—रैंप, पेयजल, शौचालय, रोशनी, छाया आदि—की पूर्ण उपलब्धता तथा CAPF के आवासन की व्यवस्था अगले 15 दिनों में सुनिश्चित करने के निर्देश।
प्रमुख उद्धरण
डॉ. चंद्रशेखर सिंह, आयुक्त, पटना प्रमंडल: “फाइनल प्रकाशन तक हमारी प्राथमिकता शुद्ध, समावेशी और त्रुटिरहित मतदाता सूची है। पात्र का नाम शामिल हो और मृत/स्थानांतरित के नाम हटें—यही SIR-2025 की सफलता का मानदंड है।श्री सुनील कुमार, जिला पदाधिकारी, कैमूर:आयुक्त महोदय के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। सभी ERO/AERO एवं क्षेत्रीय टीमों को समयबद्ध कार्ययोजना के साथ लक्ष्य-आधारित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।”
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि द्वारा रामगढ़ विधानसभा के कुछ मतदान केंद्रों पर मददाताओं के दोहरी प्रविष्टि का मामला उठाया गया। आयुक्त ने संबंधित ARO और AERO को निर्देश दिया कि केवल तीन दिन शेष है,इसका निस्तारण करें अन्यथा अवधि समाप्त होने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक राजनीतिक दल के प्रतिनिधि द्वारा विवाहित महिलाओं के दोहरी प्रविष्टि का नाम का मुद्दा उठाया।आयुक्त ने संबंधित निर्वाचित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे स्वयं इसकी जांच कर लें,लेकिन किसी विवाहित महिला का भी नाम एक जगह से हटाने की स्थिति में दूसरी जगह उसका नाम वर्णित है,इसकी जरूर पुष्टि कर लें तथा साक्ष्य संकलन के बाद ही कोई कार्रवाई करना अपेक्षित है।
पुराने एपिक के इस्तेमाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी मददाताओं को नए एपिक जारी किए जाने का प्रावधान है तथा पुराने को अपने निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा कर देना है।लेकिन विशेष परिस्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्रों के साथ भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं,लेकिन उसमें शर्त यह निहित है कि मतदाता सूची में उसका नाम उपलब्ध हो।
जन-अपील
जिला प्रशासन नागरिकों से अपील करता है कि प्रपत्र-6, 7, 8 से संबंधित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण में सहयोग करें। अपने बूथ/मतदान केन्द्र की जानकारी हेतु वोटर-स्लिप प्राप्त करें और परिवार/पड़ोस को भी जागरूक करें।
अंत में, जिला पदाधिकारी ने आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी ARO एवं AERO को समयनिष्ठ अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया है।
इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधि, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी,सभी निर्वाची पदाधिकारी,जिला निर्वाची पदाधिकारी आदि मौजूद थे।