ICICI एटीएम लूट प्रयास , पुरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
दानापुर(आनंद मोहन ): थाना के पंचशील नगर में टेम्पू सवार अज्ञात आधा दर्जन अपराधियों ने एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया। अपराधियों ने एटीएम मशीन को घंटो तोड़ने का प्रयास किया मगर मशीन में रखे रुपये को लूटने में असफल रहा। पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी फूटेज में दिख रहा है कि मंगलवार की देर रात तकरीबन 2 बजे ऑटो से 5-6 अपराधी आते है। एटीएम में घुसकर अपराधी समूचे एटीएम में तोड़फोड़ करते रहे। एटीएम के परिसर में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज, कीबोर्ड को भी तोड़ डाला।
मगर लाख कोशिश के बाद भी अपराधी एटीएम में रखे रुपये लूटने में असफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही दानापुर पुलिस मौके पर पहुँचे जाँच में जुट गयी है। घटना की पुष्टि करते हुए दानापुर थाना के एसआई विजय कुमार ने बताया कि लूटपाट एवं तोड़फोड़ की घटना हुई है लेकिन अभी तक ब्रांच आईसीसी के अधिकारियों की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुई है। पूरे मामले की जांच चल रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फूटेज को खंगालने में लगी है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।